इन दिनों जिले में ई-मित्र संचालक क्यों हैं परेशान, जानिए वजह - Khulasa Online इन दिनों जिले में ई-मित्र संचालक क्यों हैं परेशान, जानिए वजह - Khulasa Online

इन दिनों जिले में ई-मित्र संचालक क्यों हैं परेशान, जानिए वजह

खुलासा न्यूज, बीकानेर। ई-मित्र संचालक और एनएसयूआई द्वारा आज एमजीएसयू में परीक्षा नियंत्रक के साथ फार्म को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर मिले। इस सम्बंध में ई-मित्र संचालकों ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने में समस्या आ रही है। जिसके चलते छात्र भी परेशान हो रहे है ओर ई-मित्र संचालक भी परेशान हो रहे है। इस सम्बंध में एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास कुकणा के नेतृत्व में छात्रहित की मांगों को लेकर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मुलाक़ात की। एनएसयूआई के पूर्व जि़लाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने कहा की विश्वविद्यालय की तकनीकी ख़ामियों के कारण विगत तीन दिनों से संभाग के हज़ारों छात्र-छात्राओं के परीक्षा फ़ॉर्म भरते समय बैंक खातों से पैसे तो कट रहे है लेकिन फ़ॉर्म नहीं भरे जा रहे है। इसलिए इस समस्या का विश्वविद्यालय तत्काल निवारण करें व जिन विद्यार्थियों के खाते से अतिरिक्त पैसे कटे है उन्हें वो पैसे तत्काल वापिस लौटाए जायें कुकणा ने कहा की विश्वविद्यालय एमएससी में शुरू की सेमेस्टर व्यवस्था बंद करें व परीक्षा फ़ॉर्म के बढ़ाये 100 रुपये के शुल्क को तत्काल वापिस लेवें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26