बेनीवाल बोले- सीएम को पता है पेपरलीक में कौन-कौन शामिल, किरोड़ी-पायलट साथ आ जाए तो 140 सीट जीतेंगे - Khulasa Online बेनीवाल बोले- सीएम को पता है पेपरलीक में कौन-कौन शामिल, किरोड़ी-पायलट साथ आ जाए तो 140 सीट जीतेंगे - Khulasa Online

बेनीवाल बोले- सीएम को पता है पेपरलीक में कौन-कौन शामिल, किरोड़ी-पायलट साथ आ जाए तो 140 सीट जीतेंगे

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बेनीवाल ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत को पता है पेपरलीक में कौन-कौन शामिल है। इसलिए ही गहलोत सीबीआई को जांच नहीं दे रहे हैं। सांसद मंगलवार को सीएम हाउस घेराव के समय मीडिया से बात कर रहे थे। आरएलपी ने पेपरलीक प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर दोपहर एक बजे धरना दिया। शाम पांच बजे बेनीवाल ने अपने समर्थकों के साथ सीएम हाउस की ओर कूच किया। पुलिस ने सिविल लाइंस फाटक पर बेनीवाल को रोक लिया। सांसद ने बैरिकेड्स पर चढ़कर सीएम हाउस की ओर जाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने बेनीवाल को नहीं जाने दिया। सांसद ने पुलिस अफसरों को मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया।

इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में सभी भर्ती परीक्षाओं का पेपरलीक हो रहा है। सरकार आंख बंद कर बैठी है। इससे लाखों युवाओं का भविष्य खतरे में आ गया हैं। ऐसे में पेपरलीक प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आरएलपी विधानसभा से लेकर सड़क तक बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि पेपरलीक प्रकरण में मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी और कांग्रेस के नेता भी शामिल है। इसलिए ही सीएम प्रकरण की सीबीआई जांच नहीं दे रहे। बल्कि खुद ही क्लीनचिट देने में जुटे हैं। क्योंकि उन्हें भी पता है, अगर सीबीआई ने इस मामले की जांच की तो उनकी सरकार के मंत्री और अधिकारी भी इसमें पकड़े जाएंगे।

किरोड़ी-पायलट साथ आ जाए तो 140 सीट जीतेंगे
बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट और किरोड़ीलाल मीणा जैसे नेताओं को अब कांग्रेस-बीजेपी छोड़कर आरएलपी के साथ आना चाहिए। अगर ये दोनों नेता कांग्रेस-बीजेपी से अलग हो जाते हैं तो विधानसभा चुनाव में आरएलपी इन दोनों के साथ मिलकर 140 सीट जीतेगी। उन्होंने कहा- पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मैंने 2018 में ही तीन विधायकों का समर्थन दिया था। अगर पायलट राजस्थान की चिंता करते हैं तो उनको अब फैसला लेना चाहिए। अब समय बेहद कम बचा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26