खेत में बनी डिग्गी में गिरी बालिका, बचाने कूदा चरवाहा भी डूबा, दोनों की मौत - Khulasa Online खेत में बनी डिग्गी में गिरी बालिका, बचाने कूदा चरवाहा भी डूबा, दोनों की मौत - Khulasa Online

खेत में बनी डिग्गी में गिरी बालिका, बचाने कूदा चरवाहा भी डूबा, दोनों की मौत

खेत में बनी डिग्गी में गिरी बालिका, बचाने कूदा चरवाहा भी डूबा, दोनों की मौत

सूरतगढ़। सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव दो केएसआर के चक तीन केएसआर की रोही स्थित खेत में पानी स्टोरेज के लिए बनाई गई डिग्गी में बालिका समेत दो लोगों की डूब जाने से शनिवार को मौत हो गई। सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि अपने ननिहाल आई हुई बसंती (16) पुत्री रामस्वरूप नायक निवासी सिद्धूवाला डिग्गी में पानी भरने गयी थी। जो पैर फिसलने से अंदर जा गिरी। इसे देख वहां मौजूद बालिका की नानी ने शोर मचाया, जिसे सुनकर पास ही स्थित भेड़ चरा रहा एक भेड़ पालक मूलाराम (48) पुत्र भादरराम निवासी दो केएसआर दौड़कर मौके पर आया और बालिका को बचाने का प्रयास किया। मगर सफल नहीं होते देख मूलाराम ने उसे बचाने के लिए खुद ही डिग्गी में छलांग लगा दी। हालांकि चरवाहे मूलाराम को बालिका तो नहीं मिली मगर वह भी पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही खेत मालिक समेत आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर कई देर की तलाशी पश्चात दोनों के शवों को बाहर निकाला। इस बीच सूचना मिलने पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा 108 की सहायता से दोनों को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में स्थित ट्रॉमा सेंटर में भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाना अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि इस संबंध में मृतक बच्ची के नाना देवी लाल की ओर से मर्ग दर्ज करवाई गई है। वहीं शव का पोस्टमॉर्टम करवा पुलिस ने देर शाम को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26