ऐसा क्या हो गया कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के आने पर हड़कंप मच गया - Khulasa Online ऐसा क्या हो गया कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के आने पर हड़कंप मच गया - Khulasa Online

ऐसा क्या हो गया कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के आने पर हड़कंप मच गया

बीकानेर।जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में औचक निरीक्षण पर निकले संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के आने पर हड़कंप सा मच गया।  संभागीय आयुक्त ने सर्व प्रथम आरटीओ कार्यालय के प्रमुख शाखा भवन की एक एक खिड़कियों पर  जाकर वाहन सम्बन्धी एवं ड्राइविंग लाइसेंस   सम्बन्धी कार्यो की जानकारी ली ओर वाहन चालकों ओर ड्राइविंग लाइसेंस को हो रही परेशानियों को जाना।पीछे स्थित ड्राइविंग लाइसेंस सम्बन्धी कार्यो ओर ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षण ट्रेक का जायजा लिया। लाइसेंस के लिए आये लोगो से परीक्षण सम्बन्धी जानकारी ली। आरटीओ नेमीचंद पारीक ने ओवर लोड वाहनों पर की गई करवाही से अवगत कराया ओर राजस्व लक्ष्य में अव्वल रहे बीकानेर द्वारा अवैध चल रहे वाहनो पर कार्यवाही व चालान सख्या के बारे में बताया,डीटीओ भारती नाथानी ने लर्निंग शाखा में ड्राइविंग टेस्ट मशीनों पर ली जाने वाली परीक्षा के बारे में बताया।इस सन्दर्भ में बीकानेर सिटीजन एसोशिएसन,यातायात अधिवक्ता संगठन के एडवोकेटस ने भी संभागीय आयुक्त को डीटीओ कार्यालय की समस्याएं बताते हुए आर.सी.ड्राइविंग लाइसेंस लोगो को समय पर नहीं मिलने,लोगो की सुविधा के लिए बनी हेल्पडेस्क को सुचारु करवाने आमजन हेतु  परिसर में बने शौचालय पर लगे ताले खुलावाने ओर वन टाइम टेक्स चुकता करने वाले वाहनों से फिटनेस सेंटरो द्वारा बार बार कर चुकता प्रमाण मांगने पर रोक लगाने का आग्रह किया। जिस पर संभागीय आयुक्त ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26