ऐसा क्या हो गया कि देर रात पुलिस को ए श्रेणी की नाकाबंदी करनी पडी - Khulasa Online ऐसा क्या हो गया कि देर रात पुलिस को ए श्रेणी की नाकाबंदी करनी पडी - Khulasa Online

ऐसा क्या हो गया कि देर रात पुलिस को ए श्रेणी की नाकाबंदी करनी पडी

अनूपगढ़। नाकाबंदी के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के भी निर्देश दिए गए ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। त्योहारी सीजन को देखते हुए असामाजिक तत्वों के द्वारा अशांति फैलाने की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन की ओर से देर रात शहर में गस्त भी की।
थानाधिकारी फूल चंद शर्मा ने बताया कि मंगलावार रात उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई है। इस दौरान वाहनों में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए वाहनों की तलाशी ली गई और वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच की गई।

नाकाबंदी के दौरान अनूपगढ़ थाने के अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए भी निर्देशित किया है ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। थाना अधिकारी ने बताया कि अनूपगढ़ के अंबेडकर चौक, शहीद उधम सिंह चौक, सरकारी आईटीआई के पास, कनाट पैलेस चौक सहित अन्य मुख्य चौराहों पर नाकाबंदी की गई। अशांति न फैले इसके लिए शहर में पुलिस जवानों की गश्त बढ़ा दी गई है।
नशे पर लगेगा अंकुश
थाना अधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि अनूपगढ़ क्षेत्र में युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से भी नशे के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में आमजन से नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।
थानाधिकारी ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति नशा बेचते हुए या करता हुआ दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस ने मंगलवार देर रात मुख्यतः शहर में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी भी की गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26