अचानक ऐसा क्या हुआ कि अब प्रेस लिखी गाडिय़ों पर होगी कार्यवाही - Khulasa Online अचानक ऐसा क्या हुआ कि अब प्रेस लिखी गाडिय़ों पर होगी कार्यवाही - Khulasa Online

अचानक ऐसा क्या हुआ कि अब प्रेस लिखी गाडिय़ों पर होगी कार्यवाही

बीकानेर। पिछले काफी दिनों से देखने में आ रहा है शहर में प्रेस लिखी गाडिय़ों की भरमार सी आ गई है। जबकि वास्तव में कोई भी मीडिया संस्थान से जुड़े नहीं है। लेकिन अपनी बाइकों व कारों पर प्रेस लिखे घुमते रहते है। ऐसे लोग पत्रकारिता के नाम पर फजीवाडा करते है। इसको लेकर बुधवार को बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी व सचिव कुशालसिंह मेडतियां, शिव भादाणी ने एसपी तेजस्वनी गौतम को एक ज्ञापन दिया है कि शहर में अवैध रुप से जितनी भी गाडियों पर प्रेस लिखा है उन पर कार्यवाही की जाये। उन्होंने एसपी को बताया कि जिस किसी गाड़ी पर प्रेस व रिपोर्टर लिखा हो उसकी पूरी जानकारी लेवे की वो व्यक्ति किस मीडिया संस्थान से जुड़े हुए है अगर वो किसी भी मीडियां संस्थान से नहीं जुड़ा है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। एसपी ने भी भरोसा दिलाया कि इसे अभियान के तौर पर लिया जायेगा और आज से सभी थानों में इसकी सूचना भेज दी जायेगी कि अवैध रुप से प्रेस लिखी गाडिय़ों को जब्त किया जाया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26