राजस्थान में अगले तीन दिन बाद ऐसा रहेगा मौसम - Khulasa Online राजस्थान में अगले तीन दिन बाद ऐसा रहेगा मौसम - Khulasa Online

राजस्थान में अगले तीन दिन बाद ऐसा रहेगा मौसम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में सर्दी का असर बरकरार है। आंशिक बादलों के बीच मंगलवार को तापमान में गिरावट का दौर जारी रहा। हालांकि धूप ने थोड़ी राहत जरूर दी। फिर भी सर्द हवाओं से बचने के लिए लोगों के जतन जारी रहे। इधर, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में तीन दिन तक तापमान स्थिर रहने की संभावना है। इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे 17 दिसंबर से तापमान में गिरावट व बर्फीली उतरी हवाओं का दौर फिर शुरू होगा। जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।
दो दिन बाद सक्रीय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में 17 दिसंबर बाद कड़ाके की सर्दी लौटेगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 15 दिसंबर के प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जो 16 दिसंबर को उतर भारत से गुजरेगा। इसके बाद हिमालय से आने वाली उत्तरी हवाओं का असर शुरू हो जाएगा और 17 दिसंबर से तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट के साथ सर्दी तेज होगी।
बढ़े बुखार- जुकाम के मरीज
सर्दी का असर स्वास्थ्य पर भी दिखाई दे रहा है। बार बाद मौसम में आ रहे बदलाव से बुखार व सर्दी जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिसका असर अस्पतालों में भी देखने को मिल रहा है। ं चिकित्सकों के अनुसार बच्चों व बुजुर्गों का इस मौसम में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26