Gold Silver

जरूरत की खबर: बीकानेर में 24 घंटे नहीं आएगा पानी 

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में चौबीस घंटे पानी नहीं आएगा । शोभासर में पंपिंग सिस्टम के रखरखाव के कारण बीकानेर के अनेक एरिया में जलापूर्ति बाधित रहेगी।  शोभासर के क्लियर वाटर पंपिंग सिस्टम और रॉ वाटर पंपिंग सिस्टम के पम्प हाऊस पर पम्प मोटर संधारण और फिल्टर प्लांट चैनल लीकेज निवारण कार्य के कारण शुक्रवार सुबह 4 बजे से शनिवार प्रातः 4 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे जलापूर्ति बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा ने बताया कि नयाशहर जोन के लोडा मोडा बगीची, हरिजन बस्ती, नत्थूसर बास, जवाहर नगर, बंगलानगर, लक्ष्मीनाथ जोन के लुहारों का मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती, चौधरी कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस, नोखा रोड, रोड न. 5, सिंधिया चौक, नत्थूसर जोन के धर्म नगर द्वार, स्वामी मोहल्ला, बी. के स्कूल, पारीक चौक, सोनगिरी कुआ, दाऊजी मन्दिर, पाबुबारी, भाटोलाई, विश्नोई मोहल्ला, रामदेव पार्क, ब्रह्म बगीची, जनता प्याऊ, श्रीरामसर, धरणीधर क्षेत्र, गंगाशहर जोन के अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर, श्रीरामसर, बांग्लानगर, सुजानदेसर, चौधरी कॉलोनी तथा मुक्ताप्रसाद जोन के सर्वोदय बस्ती, सभी सेक्टर, रामपुरा जोन सम्पूर्ण क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी। दरअसल, इंदिरा गांधी नहर बंदी के चलते जलदाय विभाग अपनी व्यवस्थाओं को भी सुधारने में लगा हुआ है।

Join Whatsapp 26