भीमराव अंबेडकर ने जीवन-पर्यन्त दबे कुचले दलित पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए काम किया मेघवाल - Khulasa Online भीमराव अंबेडकर ने जीवन-पर्यन्त दबे कुचले दलित पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए काम किया मेघवाल - Khulasa Online

भीमराव अंबेडकर ने जीवन-पर्यन्त दबे कुचले दलित पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए काम किया मेघवाल

बीकानेर। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती से पहले बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अपने स्तर पर इस दिन का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास शुरू कर दिया है। पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के निर्देशन में रेलवे ग्राउंड पर बड़ा आयोजन हुआ रेलवे ग्राऊंड में राष्ट्रवादी समागम समारोह का आयोजन केंद्रीय मंत्री मेघवाल के बेटे रविशेखर मेघवाल की ओर से किया गया। रेलवे ग्राउंड पर निर्धारित समय से विलंब से शुरू हुए आयोजन में बीकानेर शहर के साथ ही ग्रामीण एरिया से बसों में कार्यकर्ताओं को लाया गया। ऐसे में तुलसी सर्किल, अंबेडकर सर्किल पर बसें खड़ी रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया। मेघवाल ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने जीवन-पर्यन्त दबे कुचले दलित पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए काम किया और समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने शिक्षित करने का बीड़ा उठाए रखा।उनके विचारधाराओं को लोगों से अपनाने का आह्वान किया। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहेब के आदर्शों और व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शेखर मेघवाल ने बताया कि मंच का उद्देश्य राष्ट्रवाद एवं राष्ट्र प्रेम की भावना को आमजन कों जागृत करना ताकि हर व्यक्ति राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से कार्य करें जिससे राष्ट्र परम वैभव की ओर पहुंचे। सामाजिक समरसता के भाव को जन साधारण जाग्रत करना ताकि समाज के वंचित वर्ग के व्यक्ति समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके।
भाजपा की सक्रियता नजर आई
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक के रूप में सांसद अर्जुन मेघवाल के कारण बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता नजर आए। शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य के अलावा मोहन सुराणा,नरेन्द्र सिंह भाटी,चंपा लाल गेदर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26