बीकानेर में बादलों ने डाला डेरा, तेज गडग़ड़ाहट, यहां हुई बारिश, तेज गर्मी से मिली राहत, अलर्ट जारी - Khulasa Online बीकानेर में बादलों ने डाला डेरा, तेज गडग़ड़ाहट, यहां हुई बारिश, तेज गर्मी से मिली राहत, अलर्ट जारी - Khulasa Online

बीकानेर में बादलों ने डाला डेरा, तेज गडग़ड़ाहट, यहां हुई बारिश, तेज गर्मी से मिली राहत, अलर्ट जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दोपहर बाद बीकानेर में बादलों की गडग़डाहट से मौसम बदल गया। देशनोक के पास बूंदाबांदी के समाचार मिले है। बारिश की उम्मीद से पहले तापमान गिरने से राहत जरूर मिली है। आने वाले दिनों में गर्मी फिर बढऩे वाली है क्योंकि मौसम विभाग ने बीकानेर के लिए फिर से यलो अलर्ट जारी कर दिया है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक बीकानेर में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है। देशनोक व आसपास के गांवों में हल्की बूंदाबांदी हुई है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ ये परिवर्तन ज्यादा दिन राहत देने वाला नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों में ऊपर एक सिस्टम बना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26