
बीकानेर रोड पर मौत बनकर दौड़े तेज रफ्तार ट्रक का VIDEO: 3 युवक मरते-मरते बचे






खुलासा न्यूज, बीकानेर । नागौर में सोमवार दोपहर बीकानेर रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने के बाद ट्रैक्टर रोड पर पलटी खा गया। ट्रैक्टर सवार 3 लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक ने ही आस-पड़ोस के लोगों की मदद से तीनों घायलों को JLN हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई है।
रौंगटे खड़े करने वाले इस हादसे का ट्रक के पीछे चल रहे वाहन चालक ने वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर अपनी साइड में ही नागौर की तरफ जा रहा था, तभी पीछे से लहराता हुआ ट्रक आया और टक्कर मार दी। गनीमत रही कि ट्रैक्टर सवार तीनों युवकों की जान बच गई।
श्रीबालाजी थाने के हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश खोजा ने बताया कि अलाय क्षेत्र की ढुंढवालों की ढाणी के पास हुए इस हादसे में ट्रैक्टर सवार गब्रियल पुत्र फ्रांसिस निवासी कांकरा (एमपी), प्रेमस्वरूप पुत्र रामपाल माली निवासी भरतपुर व एक अन्य स्थानीय युवक घायल हो गया। ये ट्रैक्टर रेलवे साइट पर लगा हुआ है। तीनों वहीं काम करते है। हादसे के बाद ट्रक को थाने में खड़ा करवा दिया है। फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
ऐसे हुई पूरी घटना
दरअसल, ट्रक लहराता हुआ चला रहा था। इस हादसे से पहले भी वो हाईवे पर दूसरे वाहनों से टकराते-टकराते बचा था। एक कार चालक ने अपनी गाड़ी को ट्रक से पीछे कर लिया और उसका वीडियो बनाने लग गया। उसके साथ एक दूसरी स्कॉर्पियो गाड़ी भी चल रही थी। उसमें भी उसके कुछ दोस्त बैठे हुए थे। ट्रक ड्राइवर उन्हें टक्कर न मार दे, इसलिए वो चिंतित भी हो रहा था। इस बीच लहराते हुए ट्रक ड्राइवर ने नागौर की तरफ जा रहे ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
h


