
बीकानेर/ वर्षों से कर रहे थे इंतजार, 65 परिवारों के चेहरों पर खिल गई मुस्कान





श्रीडूंगरगढ़ से संवाददाता भंवर लाल जोशी खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान शिविरों में पालिका ने श्रीडूंगरगढ़ शहर में पट्टों के लिए आवेदन लिए और आज पालिका ने कस्बे में 65 नए पट्टे बनाए है। इससे पट्टा पाने वाले कस्बे के 65 परिवारों के चेहरों पर मुस्कान खिल गयी है। ये परिवार लगातार कई वर्षों से पट्टों के लिए इंतजार कर रहें थे व पालिका के चक्कर लगा रहें थे और आज इन्हें पट्टे की सौगात मिल पाई है। पालिका पर भी नए पट्टे नहीं बनाने के आरोपों के बीच आज पालिका ने 65 पट्टे बना कर इन परिवारों को राहत दी है। पट्टे सौंपने के दौरान पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा व ईओ भवानीशंकर व्यास, पार्षद विनोद गिरी गुसाईं, रजत आसोपा, विक्रम सिंह, भरत सुथार, गोपाल छापोला, संजय करनानी, पार्षद पुत्र श्यामसुन्दर पुरोहित आदि उपस्थित रहें। लाभान्वित परिवारों ने पालिका का व राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।

