
बीकानेर/ हार जीत का लगा रहे थे दांव, चार गिरफ्तार



खुलासा न्यूज, बीकानेर। सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे चार जुआरियों को नापासर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से हजारों रुपए भी जब्त किए है। यह कार्यवाही हैडकांस्टेबल सहीराम मय टीम द्वारा की गई। मिली जानकारी के अनुसार राममुर्ती पुत्र दानीराम जाति ब्राह्मण, हीरराराम पुत्र शेराराम जाति जाट, हड़मानाराम पुत्र फुसराम जाट, गणेश पुत्र जेठाराम को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। यह आरोपीगण जो ताश के पत्तों पर दाव लगा रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 2675 रुपए जब्त कर मुकदमा दर्ज किया।

