वैद पाठशाला का शुभारंभ आज

वैद पाठशाला का शुभारंभ आज

बीकानेर। श्री पुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट बीकानेर के तत्वावधान में मंगलवार को भादाणी तलाई गोपेश्वर बस्ती में वैद पाठशाला का शुभारंभ आज शाम 5 बज शहर के प्रख्यातों पंडितो के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में समाज व अन्य गणमान्य लोगों को आंमत्रित किया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी उर्फ डॉलर ने जानकारी दी कि आज के बच्चों के सिर्फ मोबाइल व मीडिया से जुडे रहने से वह अपने कर्म से दूर होते जा रहे है इसको ध्यान में रखते हुए बच्चों को नित्य कर्म व वैदिक ज्ञान प्रदान करने के लिए हमारे ट्रस्ट के संरक्षक नेमीचंद भादाणी ने बताया कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि बच्चों को वैदिक ज्ञान होना चाहिए इसी सोच को पूरा करते हुए तलाई परिसर में एक वैदिक पाठशाला खोलने का संकल्प लिया था जिसको हमारी टीम ने रात दिन कार्य करते हुए उनके संकल्प को पूरा करते हुए आज शाम वैदिक पाठशाला का शुभारंभ किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन शाम 6 से 7 बजे तक आचार्य द्वारा बच्चों को रुद्री, गीता गायत्री पाठ, गणेश पूजा व अन्य वैदिक ज्ञान देंगे। इसके लिए पाठशाला से एक आवेदन फार्म भरकर जमा करवाना होगा।शुभारंभ के अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य व समाज के गणमान्य जन व अन्य समाज के प्रख्यात पंडितों को आमंत्रित किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |