अब घर बैठे मिलेंगे 20 हजार, SBI अपने ग्राहकों के लिए लाई खास सुविधा, ऐसे उठाएं लाभ - Khulasa Online अब घर बैठे मिलेंगे 20 हजार, SBI अपने ग्राहकों के लिए लाई खास सुविधा, ऐसे उठाएं लाभ - Khulasa Online

अब घर बैठे मिलेंगे 20 हजार, SBI अपने ग्राहकों के लिए लाई खास सुविधा, ऐसे उठाएं लाभ

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा बैंक SBI (State Bank of India) अपने 41 करोड़ ग्राहकों के लिए एक विशेष सुविधा लेकर आई है. इस सुविधा के तहत 41 करोड़ अकाउंट होल्डर घर बैठे 10 हजार रुपए कैश मंगवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक नंबर पर कॉल करना होगा जो टोल फ्री, या फिर वे मोबाइल ऐप और नेट बैंकिंग की मदद से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. आइए स्टेट बैंक की इस सुविधा के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कैश डिलिवरी के अलावा भी SBI कई अन्य सुविधाएं घर बैठे उपलब्ध करवा रहा है. चेक, ड्रॉफ्ट और पे ऑर्डर के लिए पिक-अप सर्विस और ड्रॉफ्ट, पे ऑर्डर के लिए डिलिवरी सर्विस दे रहा है. इसके अलावा KYC डॉक्युमेंट कलेक्ट करना, लाइफ सर्टिफिकेट कलेक्ट करना, form 15h जमा करना जैसी सुविधाएं आपको घर बैठे मिल रही हैं. इस सुविधा का लाभ उठा कर एक दिन में एक ट्रांजैक्शन में अधिकतम 20 हजार तक कैश निकाल सकते हैं और जमा भी करवा सकते हैं. हालांकि यह चार्जेबल सर्विस है. अगर किसी तरह का फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करते हैं तो चार्ज 100 रुपए और नॉन-फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए यह चार्ज 60 रुपए है. जीएसटी अलग से देना होगा.

कौन उठा सकता है सुविधा का लाभ?
SBI की वेबसाइट पर Door Step Banking को लेकर जो जानकारी दी गई है उसमें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी है. इसके तहत इस सुविधा का इस्तेमाल 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग जो डिसेबल हैं, वे उठा सकते हैं. इसके अलावा KYC अनुपालन वाले अकाउंट होल्डर्स भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. अकाउंट के साथ वैलिड मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है. यह सुविधा ज्वॉइंट अकाउंट के लिए, माइनर अकाउंट के लिए और नॉन-पर्सनल अकाउंट के लिए उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा कस्टमर होम ब्रांच के पांच किलोमीटर के दायरे में रहता हो. घर का ऐड्रेस वहीं होना चाहिए जो बैंक में दर्ज किया गया है.

कैसे उठाएं सुविधा का लाभ?
इसके लिए एसबीआई ने टोल-फ्री नंबर- 1800 1037 188 या 1800 1213 721 जारी किया है. इस नंबर पर फोन कर सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. या फिर www.psbdsb.in की वेबसाइट पर जाकर इस सेवा का लाभ उठाएं. अगर आप टेक्नो फ्रेंडली हैं तो फोन पर DSB मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यहा सें भी रिक्वेस्ट डाला जा सकता है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26