186 पदों पर निकली वैकेंसी, 76000 मिलेगी सैलेरी, 21 मई तक कर सकेंगे आवेदन

186 पदों पर निकली वैकेंसी, 76000 मिलेगी सैलेरी, 21 मई तक कर सकेंगे आवेदन

बीकानेर. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ग्रेड सी में बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत टेक्नीशियन, लैब एनालिस्ट, जूनियर फ ायर ऑफि सर और सेफ्टी ऑफि सर के 186 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए 18 से 25 साल तक की उम्र के उम्मीदवार हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी
हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन में 186 पदों के लिए निकली भर्ती में सिलेक्शन होने पर हर महीने 26,000 से लेकर 76,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।

योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फ ीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा पास होना चाहिए। हालांकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 50 फीसदी ही है। उच्चतर योग्यता इंजीनियरिंग डिग्री या एएमआईई रखने वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे।

आयु सीमा
कैंडीडेट्स की आयु 1 अप्रैल 2022 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 590 रुपये का शुल्क देना होगा। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से उम्मीदवार कर सकेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |