प्रशांत किशोर(पीके) के ट्वीट ने कांग्रेस पार्टी में मचाई खलबली - Khulasa Online प्रशांत किशोर(पीके) के ट्वीट ने कांग्रेस पार्टी में मचाई खलबली - Khulasa Online

प्रशांत किशोर(पीके) के ट्वीट ने कांग्रेस पार्टी में मचाई खलबली

नईदिल्ली. लम्बी चर्चाओं और स्पेशल कमेटी की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने साफ कर दिया है कि प्रशांत किशोर अब कांग्रेस का हिस्सा नहीं बनेंगे। सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एक एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया और प्रशांत किशोर को जिम्मेदारी देते हुए ग्रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। लेकिनए उन्होंने मना कर दिया। हम पार्टी को दिए गए उनके प्रयासों और सुझावों की सराहना करते हैं। खुद प्रशांत किशोर ने किया ट्वीट

कल ही बनाई हैं 6 कमेटियां
कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा था कि 2024 लोकसभा चुनाव में क्या नीति रहेगी, इसका फैसला एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप ही करेगा। 10 जनपथ में हुई बैठक में कांग्रेस ने भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लिया गयाए जिसके तहत कांग्रेस ने 6 नई कमेटियां बनाई गईं। इन सभी 6 कमेटियों के अलग.अलग संयोजक के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, भूपिंदर सिंह हुड्डा और अमरिंदर सिंह वारिंग काम करेंगे।

कमेटी ने सौंपी थी किशोर की एंट्री पर रिपोर्ट
सोनिया गांधी ने प्रशांत की प्रेजेंटेशन और उनके पार्टी में शामिल होने पर विचार करने के लिए कांग्रेस नेताओं की समिति का गठन किया था। इस कमेटी ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपीए प्रशांत पर फैसला लेने के लिए कमेटी के सदस्य केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश और प्रियंका गांधी वाड्रा 10 जनपथ गए थे। कमेटी यह भी चाहती थी कि प्रशांत बाकी सभी राजनीतिक दलों से दूरी बना लें और पूरी तरह कांग्रेस के लिए समर्पित हो जाएं। प्रशांत किशोर ने सुझाव दिया था कि कांग्रेसए ममता बनर्जी की ज्डब् और केसीआर की ज्त्ै जैसी रीजनल पार्टीज से गठबंधन कर ले।

प्रेजेंटेशन के बाद बदला पीके का फैसला
पीके ने कांग्रेस को 600 पेज का प्रेजेंटेशन भी दिया था, जिसमें यह बताया गया था कि पार्टी को सत्ता में वापसी के लिए क्या करना होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26