
खड़े ट्रक से अज्ञात चोरो ने किया हाथ साफ







बीकानेर। बीकानेर में चोरियां थम नहीं रही है। बीकानेर में उरमूल डेयरी के नजदीक खड़ा ट्रक चोरी हो गया। इस आशय की रिपोर्ट ट्रक मालिक चौधरी कॉलोनी निवासी सतनाम सिंह ने बीछवाल पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसने 13 सितम्बर को अपना ट्रक उरमूल डेयरी के नजदीक खड़ा किया था। जिसको अज्ञात चुरा ले गया। उधर धर्मनगर द्वार क्षेत्र निवासी शिवकुमार ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है कि 13 सितम्बर को उसकी मोटर साइकिल अज्ञात चुरा ले गए।
