दो दिवसीय केरियर प्रर्दशनी एवं केरियर वार्ता का आयोजन नेहरू शारदा पीठ (पी.जी.) महाविद्यालय - Khulasa Online दो दिवसीय केरियर प्रर्दशनी एवं केरियर वार्ता का आयोजन नेहरू शारदा पीठ (पी.जी.) महाविद्यालय - Khulasa Online

दो दिवसीय केरियर प्रर्दशनी एवं केरियर वार्ता का आयोजन नेहरू शारदा पीठ (पी.जी.) महाविद्यालय

खुलासा न्यूज़ ।विश्वविद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र बीकानेर द्वारा दो दिवसीय केरियर प्रर्दशनी एवं केरियर वार्ता का आयोजन श्री नेहरू शारदा पीठ (पी.जी.) महाविद्यालय में किया गया प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रशान्त बिस्सा ने किया इस अवसर पर रोजगार विभाग के प्रतिनिधि श्री नगेन्द्र किराड़ू ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जिसमें विशेष रूप से बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में जानकारी दी गई इस अवसर उन्होने कहा अनुशासन एवं समर्पण के भाव से किसी भी कार्य को किया जाए तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। इसके अलावा विभिन्न विषयों में केरियर संबंधी जानकारी भी दी गई इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने इस प्रर्दशनी की उपयोगिता के बारे में बताया कहा की यह बहुत ही उपयोगी समय है जब रोजगार विभाग की योजनाओं के बारे में आपको महाविद्यालय स्तर पर ही सारी सूचानाएं मिल रही है। इस अवसर पर उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के प्रतिनिधि और nsp कॉलेज के प्राचार्य ने आगामी विधानसभा चुनाव सत प्रतिशत मतदान हेतु प्राचार्य महोदय ने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को मतदाता शपथ भी दिलवाई गई साथ ही वोटर हेल्पलाईन एवं ई-संकल्प पत्र के बारे में जानकारी दी गई जिसका विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया कार्यक्रम का संचालन राजस्थानी विभाग अध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर प्रजापत किया संचालन करते समय उन्होने बताया की यह केरियर प्रर्दशनी एक प्रकार से घर बेठे गंगा के रूप में आई है और आपको इस प्रर्दशनी का पूरा-पूरा लाभ उठाना चाहिए प्रर्दशनी का संयोजन श्री नगेन्द्र नारायण किराड़ू ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. समीक्षा व्यास,श्री राजकुमार पुरोहित,श्रीमती नीतू बिस्सा,श्री राजेश पुरोहित,श्री खुशाल पुरोहित,डॉ.मनीषा गांधी,सुश्री हेमा पारीक,श्रीमती सूलोचना ओझा,डॉ. पूनम,डॉ.प्रेरणा एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26