खेत में बनी डिग्गी में बहन डूब रही थी, भाई बचाने गया दोनों की डूबने से हूई मौत - Khulasa Online खेत में बनी डिग्गी में बहन डूब रही थी, भाई बचाने गया दोनों की डूबने से हूई मौत - Khulasa Online

खेत में बनी डिग्गी में बहन डूब रही थी, भाई बचाने गया दोनों की डूबने से हूई मौत

बीकानेर.जामसर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को भाई-बहन खेत में बनी पानी की डिग्गी में में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घरवाले दोनों को देर रात को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जामसर एसएचओ इन्द्रकुमार ने बताया कि घटना खिचिया गांव में हुई। गांव की रोही में नारायण सिंह का खेत है। गुरुवार शाम को सुप्यार कंवर पुत्री नारायण सिंह खेत में बनी डिग्गी से पानी लेने गई थी। इस दरम्यान उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गई। उसके शोर मचाने की आवाज सुन कर उसका भाई इन्द्र सिंह उसे बचाने के लिए दौड़ा। उसने बहन सुप्यार को पानी में डूबते देख रस्सा फेंक कर बचाने की कोशिश की, लेकिन पार नहीं पड़ी। तब वह खुद डिग्गी में कूद गया। डिग्गी में पानी अधिक होने से दोनों बहन-भाई डूब गए।
शोर सुनकर ग्रामीण आए, मशक्कत कर दोनों को निकाला
बहन-भाई के डिग्गी में गिरने पर ढाणी से परिजन दौड़ कर आए। परिजनों ने शोर मचाया। परिजनों ने एक अन्य रस्सी फेंकी। रस्सी के सहारे इन्द्र सिंह बगल में बहन को दबाए डिग्गी से बाहर निकलने ही वाला था कि रस्सी टूट गई और दोनों भाई-बहन फिर से डिग्गी में गिर गए। इसके बाद ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे गए। ग्रामीणों ने करीब पौन घंटे की मशक्कत से दोनों को बाहर निकाला और गाड़ी में डाल कर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक हाल ही में सुप्यार कंवर की सगाई हुई थी। दीपावली तक उसकी शादी होने वाली थी। घर में खुशी का माहौल था, लेकिन इस घटना के बाद घर में मातम छा गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26