
गैस गोदाम से गैस से भरे सिलेंडर अज्ञात चोर ने किया पार






बीकानेर। गैस गोदाम में गैस से भरे 53 सिलेंडर चोरी होने की घटना सामने आई है। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। बता दें कि घटना महाजन पुलिस थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव की रोही में स्थित इण्डेन गैस गोदाम की है। जहां गैस एजेंसी संचालक राजेन्द्र महला ने पुलिस को गोदाम से गैस सिलेंडर चोरी की सूचना दी। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसके गोदाम में करीब 53 गैस सिलेंडर कम है। आशंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति सिलेंडर चोरी कर ले गया। महाजन थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया, लेकिन खबरे लिखे जाने तक परिवादी ने रिपोर्ट नहीं दी। रमेश कुमार ने बताया कि अगर परिवादी द्वारा रिपोर्ट देने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू करेगी।


