
कल बीकानेर आएंगे केन्द्रीय मंत्री गडकरी, प्रेस वार्ता भी करेंगे





खुलासा न्यूज, बीकानेर/जयपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल 22 मई को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं। गडकरी कल प्रात: 11 बजे हनुमानगढ़ में राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास/राष्ट्र को समर्पण करेंगे।
केंद्रीय मंत्री गडकरी शाम 4.15 बजे टोल प्लाजा नौरंगदेसर जिला बीकानेर पहुंचेंगे तथा 4.20 बजे अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के मॉडल की प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। वे 4.45 बजे अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। गडकरी शाम 5.30 बजे टोल प्लाजा नौरंगदेसर (अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे) बीकानेर में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |