
ओल्ड पेंशन बहाली व न्यू पेंशन के विरोध में विशाल मशाल जुलूस, कहा- जो ओल्ड पेंशन की बात करेगा वो ही देश पर राज करेगा







खुलासा न्यूज बीकानेर। संयुक्त संघर्ष समिति हृछ्वष्ट्र के आहवान पर सभी ट्रेड यूनियन, एशोसिएशन के साथ आज देश मे सभी रेल कर्मचारियों द्वारा मशाल जलूस के साथ ओल्ड पेशन बहाली के लिए अपना विरोध दर्ज किया और कहा कि केंद्र सरकार को कर्मचारियों की इस जवालनशील मांग को अति शीघ्र ही मानते हुए इसे तुरंत बहाल करनी चाहिए।
कॉम ब्रजेश ओझा, विजय सिंह भाटी, कॉम दिनेश सिंह ने अपने संयुक्त उद्धबोधन मे कहा कि केंद्र सरकार को अपनी हठधर्मिता को छोड़ कर्मचारियों जल्द पुरानी पेंशन को लागू करनी चाहिए। जिस तरह राजस्थान सरकार ने अपनी कर्मचारियों को इस कि बहाली पर अपना कदम बढ़ाया है उसी तरह केंद्र को भी कर्मचारी को इसकी बहाली करनी चाहिए। इसी न्यू पेंशन के कर्मचारियों के विरोध के कारण पंजाब ,हिमाचल, कर्नाटक तो खो दिया कही देश की सरकार ना खोनी पड़ जाए। अगर समय रहते इस पर विचार कर लागू नहीं किया तो अपने वाले समय मे देश का हर कर्मचारी संयुक्त मंच के आह्वान पर अपना विरोध तेज करेगा। इस मशाल जुलूस मे रेल कर्मचारियों के जो ओल्ड पेंशन की बात करेगा वो ही देश पर राज करेगा। हम अपना हक मांगते नही किसी से भीख मांगते, एनपीस गो बैक के नारों से युवाओं में आक्रोश था। कॉम ब्रजेश ओझा ,कॉम विजय श्रीमाली , कॉम दिनेश सिंह, मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, विजय सिंह , भाटी, शौकत कोहरी, कॉम आंनद मोहन, मुश्ताक अली , प्रभाकर , देवेंद्र, पवन बीकानेरी, सौरभकांत, राजेन्द्र, संजीव , अमरनाथ, रामेश्वर, दिनेश, मनमोहन, महावीर,श्रीनारायण, कैलाश,संजय, के साथ सैकड़ों की संख्या मे मंडल, एवं वर्कशॉप कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज किया।
