पोषण अभियान के अन्तर्गत लूणकरणसर महिला एवं बाल विकास ऑफिस में ’’पंचम पोषण पखवाड़ा अयोजित’’ - Khulasa Online पोषण अभियान के अन्तर्गत लूणकरणसर महिला एवं बाल विकास ऑफिस में ’’पंचम पोषण पखवाड़ा अयोजित’’ - Khulasa Online

पोषण अभियान के अन्तर्गत लूणकरणसर महिला एवं बाल विकास ऑफिस में ’’पंचम पोषण पखवाड़ा अयोजित’’

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य सरकार के निर्देषानुसार पूरे राजस्थान में पंचम पोषण पखवाड़ा 20 मार्च 2023 से मनाया जा रहा है जिसमें भारत सरकार द्वारा मुख्य रूप से तीन गतिविधि थीम निर्धारित की गई है।
1. पोषणीय अन्न समृद्वि हेतु श्री अन्न/मिलेट्स के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु प्रचार – प्रसार।
2. स्वस्थ बालक – बालिका स्पर्धा का आयोजन।
3. सक्षम आगनबाड़ी गतिविधियों को लोकप्रिय बनाना।
थीम आधारित गतिविधियों का आयोजन विभिन्न विभागों के अभिसरण से किया जा रहा है उक्त आयोजन ब्लॉक के प्रत्येक सैक्टर स्तर पर किये जा रहे है।

पखवाडे़ में मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी संजीव कुमार ने मोटे अनाज खाने के लिए प्रेरित किया अैार कहा कि ये शुरूआत अपने घर से करें इससे कई गम्भीर बीमारीयों से भी बचा जा सकेगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मला दुबे ने मोटे अनाज के फायदे बताते हुए कहां कि इससे कई तरह के व्यजंन भी बनाए जा सकते है जो स्वादिष्ट के साथ-साथ पोष्टिक एवं रेशे युक्त भी होता है
पोषण पखवाडे़ के दौरान मोटे अनाज से बनाये गये व्यजनों एवं पोस्टरो की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अवलोकन कर उपखंड अधिकारी ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए।
मोटे अनाज से कुपोषण एवं एनीमिया मे कमी लाने मे किस प्रकार सहायक हो सकते है थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा, ढ़ाणी भोपालाराम प्रथम, सुमित्रा देवी अरजनसर द्वितीय एवं श्यामा पारीक तृतीय स्थान पर रही। मोटे अनाज से बने व्यजंन प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शायर कंवर, शेखसर प्रथम, गोमती, शेखसर द्वितीय एवं राजकुमारी, जोगिया बस्ती तृतीय स्थान पर रहीं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शारदा स्वामी, मंजू वर्मा, सावित्री सैनी और कमला चौधरी रंगोली बनाई ।
कार्यक्रम में मंच संचालन विजय सिंह राठौड़ द्वारा किया गया कार्यालय बाल विकास परियोजना के सभी कार्मिक देवेन्द्र कुमार कम्बोज, आनंद सिंह कुमाणा, प्रवेन्द्र सिंह राजवी, रेखाराम और भावना गिल्होत्रा एवं महिला पर्यवेक्षक गीता देवी, मंजू चांगरा, सुलोचना कुमारी, अमृत पाल कौर और तारा बाला पंवार उपस्थित हुई जिनके द्वारा गोद भराई एंव अन्न प्राशन आदि की रस्में निभाई गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26