बीकानेर साइबर सेल पुलिस की बड़ी कार्येवाही, इस बार भी एएसआई दीपक यादव रहे मुख्य भूमिका में - Khulasa Online बीकानेर साइबर सेल पुलिस की बड़ी कार्येवाही, इस बार भी एएसआई दीपक यादव रहे मुख्य भूमिका में - Khulasa Online

बीकानेर साइबर सेल पुलिस की बड़ी कार्येवाही, इस बार भी एएसआई दीपक यादव रहे मुख्य भूमिका में

बीकानेर साइबर सेल पुलिस की बड़ी कार्येवाही, इस बार भी एएसआई दीपक यादव रहे मुख्य भूमिका में

खुलासा न्यूज़। बीकानेर पुलिस की साइबर सेल की बड़ी कार्यवाही पुलिस थाना जय नरायण व्यास क्लॉनी व गंगाशहर पुलिस के साथ मिलकर मुलज़ीमो को किया दस्तयाब
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के सुपरविजन व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा के निर्देशन में 2 इनामी अपराधियों को किया दस्तयाब,
नकल माफियातुलसाराम कॉलेर के साथ मिलकर भर्ती परीक्षा में सिर पर नकली बिग लगवाकर राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी 2023 परीक्षा में नकल का प्रयास करवाने वाला 25000 हजार रुपए का इनामी प्रकरण का मुख्य अपराधी सुनील बिश्नोई पुत्र उमेदा राम निवासी केलनसर, बाप जोधपुर जो ( पुलिस थाना गंगाशहर, नयाशहर मे नकल के 3 प्रकरणो मे फरार था ) को किया दस्तयाब, जयपुर पुलिस का 5000 रुपए का पक्सो प्रकरण में इनामी अमर सिंह पुत्र केशव दास निवासी बीकानेर (वर्ष 2022 से पुलिस थाना मानसरोवर, जयपुर दक्षिण के पोक्सो प्रकरण मे था फरार ) शातिर तरिके से पिछले 2साल से निकाल रहा था फरारी वांछित इनामी अपराधियों को दस्तयाब करने में साइबर सेल के asi दीपक यादव की रही मुख्य  भूमिका

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26