
दो शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, मुलसा-फुलसा पान भंडार संचालक को लूटने में असफल हुए तो ज्वैलर्स को बनाया निशाना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर अभी पिछले दिनों हुई लूट की दो वारदातों सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के 1 केडब्ल्यूएसएम 3 आरजेडी निवासी प्रियजीत पुत्र मुखराम उम्र 21 व कालू थाना क्षेत्र के खोडाला निवासी गोविंद पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 21, को गिरफ्तार किया है। दोनों शातिर किस्म के अपराधी है। पुलिस के अनुसार इन दोनों आरोपियों 29 जनवरी को मुलसा-फुलसा पान भंडार के संचालक के साथ लूट करने का प्रयास किया था, लेकिन इस लूट में असफल हुए तो गजनेर रोड स्थित हीरा ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर दुकान मालिक की आंखों में मिर्ची पाउडर अंगुठी लूटकर भाग गए थे।
घटना के बाद आरोपियों को पकडऩे के लिए सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटैज, होटल, धर्मशाला की चैक की गई। अज्ञात मुल्जिमों के बारे में सूचना एकत्रित कर सूचना के आधार पर उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों को तकनीकी सहायता से ट्रेस आउट किया व आरोपी प्रियजीत व गोविंद को दस्तयाब किया। उक्त आरोपियों से पूछताछ में जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। अब आरोपियों से घटना स्थल की तस्दीक करवाकर माल बरामद किया जाएगा।


