भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा के 56वें जन्मदिवस पर हुआ आयोजन - Khulasa Online भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा के 56वें जन्मदिवस पर हुआ आयोजन - Khulasa Online

भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा के 56वें जन्मदिवस पर हुआ आयोजन

 

बीकानेर । सेठ तोलाराम जेठी देवी सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष और भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा के 56वें जन्मदिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज सर्किल स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति मंदिर प्रांगण में आमजन और कार्यकर्ताओं के बैठने की सुविधा हेतु 11 बेंच सप्रेम भेंट की गई ।

इस दौरान परिसर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित जन्मदिवस कार्यक्रम में भाजपा जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एड. मुमताज अली भाटी, उपमहापौर राजेंद्र पवार, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, अविनाश जोशी और पार्टी के मंडल-मोर्चा अध्यक्ष मंचासीन रहे।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और माला पहनाकर मोहन सुराणा का भव्य स्वागत करते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंदिर संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनगरा ने समिति द्वारा किए जा रहे निर्माण और विकास कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए जल्द ही एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से मूर्ति स्थल के अनावरण कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें भाजपा और विचार परिवार के केन्द्रीय नेतृत्व, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजनों की भी उचित भागीदारी की बात कही ।

सोनगरा ने सुराणा द्वारा स्मृति प्रन्यास को लगातार किए जा रहे सहयोग हेतु आभार प्रकट किया ।

जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि इस चकाचौंध के युग में व्यक्ति जहां अपने जन्मदिन पर दिखावा कर हजारों रूपये व्यय करते हैं वहीं आज सुराणा ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए एक ऐसे युगपुरुष व्यक्तित्व के मंदिर में बैंचे भेंट की है जो सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक, अखण्ड भारत के पैरोकार और सिद्धांतों के पक्के थे। इस प्रकार के पुनीत कार्य आने वाली पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणादायी बनेंगे।

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि मोहन सुराणा हमेशा ही जनसेवा के कार्यों में पहली पंक्ति में खड़े रहे हैं। उनके द्वारा कोरोना काल में किये सेवा कार्य को भुलाया नहीं जा सकता।

जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा कि परहित सेवा करना ही सच्चा धर्म है और ऐसा अनूठा कार्य सुराणा जैसे सेवाभावी व्यक्तित्व ही कर सकते हैं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि सेवा और समर्पण भाव ही भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है और इसे निभाते हुए सुराणा ने आज सभी के लिये एक मिसाल प्रस्तुत की है जिसे शब्दों में नहीं बांधा जा सकता ।

इस अवसर पर आरएसएस के विभाग संचालक टेकचंद बरडिया, एड. मुमताज अली भाटी, उप महापौर राजेन्द्र पंवार,अविनाश जोशी, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, पार्षद पुनीत शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने भी सुराणा को जन्मदिवस की बधाई देते हुए पुनीत कार्य हेतु साधुवाद दिया ।

अपने स्वागत के प्रत्युतर में भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सेवा और सामाजिक सरोकारों से जुड़े सभी कार्यो के लिए भविष्य में भी सदैव तत्पर और अग्रणी रहने का भरोसा दिलाया ।

शुक्रवार को आयोजित इस जन्मदिवस और बैंच भेंट कार्यक्रम में अरुण जैन, मनीष आचार्य, मधुरिमा सिंह, नरेश नायक, राजाराम सींगड़, श्यामसुंदर चौधरी, नरसिंह सेवग, मुकेश ओझा, जेठमल नाहटा, अजय खत्री, दिनेश महात्मा, पार्षद विनोद धवल, पुनीत शर्मा,जामनलाल गजरा, बजरंग सोखल, शिव पडिहार, भंवरलाल साहू, श्याम सिंह हाडला, सुरेश भसीन, भूपेन्द्र शर्मा, पंकज अग्रवाल, राजकुमार पारीक, आनंद व्यास, रामसा गहलोत, विजय उपाध्याय, विमल पारीक, ऋषि मोहन जोशी,अरूण ओझा, किशन खीचिंया, बाबूलाल खत्री, शिवानंद शर्मा,किशोर बांठिया,सुधीर गुप्ता, शांतनू मिश्रा, नरेन्द्र स्वामी, सरिता नाहटा, भारती अरोड़ा, ज्योति विजयवर्गीय, राधा खत्री, भगवती स्वामी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26