रोड़ा गांव में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, किसी और ने नहीं, बल्कि पुत्रवधू ने की थी हत्या - Khulasa Online रोड़ा गांव में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, किसी और ने नहीं, बल्कि पुत्रवधू ने की थी हत्या - Khulasa Online

रोड़ा गांव में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, किसी और ने नहीं, बल्कि पुत्रवधू ने की थी हत्या

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के रोड़ा गांव की ढाणी में बुजुर्ग पुनमसिंह की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पुत्रवधू ने की थी। इस संबंध में पुलिस ने पुत्रवधू भंवरी कंवर पत्नी हड़मान सिंह उम्र 23 को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दो फरवरी को पुलिस को सूचना मिली की पुनमसिंह पुत्र जस्सूसिंह राजपूत निवासी रोड़ा विष्णुनगर कॉलोनी में बने मकान में मृत पड़ा हैं जिसकी किसी ने मारपीट कर हत्या कर दी हैं। उक्त घटना की सूचना मिलते ही नोखा सीओ भवानीसिंह ईन्दा, थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद द्वारा प्रकरण के घटनास्थल ढाणी मृतक गांव रोड़ा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल को सुरक्षित किया गया। उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में अवगत करवाया जाकर प्रकरण की घटना के संबंध में आसूचना संकलित कर आरोपीगण की तलाश प्रारम्भ की गई। एफएसएल टीम व डॉग स्वायड से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया जाकर साक्ष्य संकंलित किये गये। मृतक पुनमसिंह की लाश का सीएचसी नोखा से पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश मृतक के वारिसान के सुपुर्द की गई। घटना के संबंध में मृतक पुनमसिंह के भाई करणीसिंह पुत्र जस्स ूसिंह जाति राजपूत निवासी रोड़ा की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में गुप्त रूप से आसूचना संकलित की गई। प्रकरण में अनुसंधान व संकलित साक्ष्यों से वृद्ध पुनमसिंह की हत्या उसकी बहू द्वारा ही किये जाने का संदेह होने पर भंवरी कंवर पत्नी हड़मानसिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल को दस्तयाब कर पुछताछ की गई। अनुसंधान से आरोपिया भंवरी कंवर द्वारा अपने मृतक पुनमसिंह की हत्या करना प्रमाणित पाया जाने पर आरोपिया भंवरी कंवर को गिरफ्तार किया गया। आरोपिया से घटना के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं।

इसलिए की थी हत्या

पुलिस के अनुसार मृतक पुनमसिंह के दो पुत्र हैं जो शादीशुदा हैं तथा सभी एक ही घर में रहते हैं। पुनमसिंह की पत्नी की काफी साल पहले मृत्यु हो गई थी। पुनमसिंह शराब का नशा करता हैं तथा शराब के नशे में गाली गलौज करता था। जिससे पुनमसिंह की पुत्रवधू भंवरी कंवर नाराज रहती थी। एक फरवरी 2022 की रात्रि को भी पुनमसिंह द्वारा शराब के नशे में गाली गलौज करने पर उसकी पुत्रवधू भंवरी कंवर गुस्सा हो गई तथा भंवरी कंवर ने लाठी लेकर पुनमसिंह के कमरा में जाकर कमरा अंदर से बंद कर वृद्ध पुनमसिंह के चारपाई पर सोते हुए के उपर लाठियों से जानलेवा हमला कर मारपीट कर दी तथा उसके बाद स्वयं दूसरे कमरा में जाकर सो गई। पुनमसिंह के गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26