
ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत दो आरोपी गिरफ्तार, एक को एक साल के लिये पाबंद किया





खुलासा न्यूज, बीकानेर। ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत बीकानेर जिले की दो थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नयाशहर पुलिस ने आपराधिक प्रवृति के लोगों का महिमा मंडन व फॉलोवर बनाने के लिए प्रेरित करने के आरोप में रामपुरा बस्ती गली नं. 18 भीमनगर निवासी जितेन्द्र सोनी उम्र 18 को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा खाजूवाला पुलिस ने भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अपने फेसबुक अकाउंट पर हथियार सहित फोटो डालकर स्थानीय लोगों में भय कारित कर अपना प्रभाव दिखाने का प्रयास में 31 केजेडी निवासी 23 वर्षीय जगमीत सिंह को गिरफ्तार किया। जिसे एसडीएम के समक्ष पेश कर एक साल के लिये पाबंद करवाया गया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



