पंजाब में 78 खालिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, संगठन के मुखिया की तलाश, माहौल बिगडऩे की आशंका के चलते इंटरनेट बंद, पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर - Khulasa Online पंजाब में 78 खालिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, संगठन के मुखिया की तलाश, माहौल बिगडऩे की आशंका के चलते इंटरनेट बंद, पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर - Khulasa Online

पंजाब में 78 खालिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, संगठन के मुखिया की तलाश, माहौल बिगडऩे की आशंका के चलते इंटरनेट बंद, पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर

खुलासा न्यूज। पंजाब पुलिस ने शनिवार को पूरे राज्य में खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े लोगों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने रात को प्रेस नोट जारी करके बताया कि संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है, उनकी तलाश जारी है। हालांकि दोपहर में सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि करीब डेढ़ घंटे पीछा करने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

इस बीच माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते पंजाब में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। राज्य में रविवार दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद रहेंगी। समूचे पंजाब में पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है।

अमृतसर, फाजिल्का, मोगा और मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। हालांकि इसकी वजह 19 और 20 मार्च को अमृतसर में होने वाला G20 देशों का सम्मेलन बताया जा रहा है।

उधर, अमृतपाल के समर्थकों ने कार्रवाही के विरोध में मोहाली में प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर लगे इंसाफ मोर्चा में मौजूद लगभग 150 निहंग तलवारें और डंडे लेकर सड़क पर उतर आए। मोहाली में शाम से ही एयरपोर्ट रोड जाम करके बैठे निहंगों के प्रदर्शन में भीड़ बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए यहां रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के अलावा बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर भी तैनात कर दिया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26