डायबिटीज के मरीजों को बड़ी राहत : लाखों का इंसुलिन पंप लगेगा फ्री, रोजाना नहीं लगवाना पड़ेगा इंजेक्शन - Khulasa Online डायबिटीज के मरीजों को बड़ी राहत : लाखों का इंसुलिन पंप लगेगा फ्री, रोजाना नहीं लगवाना पड़ेगा इंजेक्शन - Khulasa Online

डायबिटीज के मरीजों को बड़ी राहत : लाखों का इंसुलिन पंप लगेगा फ्री, रोजाना नहीं लगवाना पड़ेगा इंजेक्शन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान सरकार ने डायबिटीज के मरीजों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंसुलिन पंप को चिरंजीवी योजना में फ्री लगाने की घोषणा की है। ये पंप बाजार में 2.5 लाख से 8 लाख रुपए तक आते हैं। डॉक्टर्स बताते है कि टाइप-1 डायबिटीज से पीडि़त मरीज को रोज 2 से लेकर 4 बार इंसुलिन के इंजेक्शन लगाने पड़ते हैं। पीबीएम हॉस्पिटल में रोज एक नया मरीज डायबिटीज का फेस कर रहे हैं। इसमें ज्यादातर युवा है। इनके अलावा 3 से 6 साल और कुछ 35 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के हैं। ये बीमारी एक पैरेंटल भी है। इसके अलावा लाइफ-स्टाइल बदलने और खान-पान शुद्ध नहीं होने के कारण ये बीमारी पिछले 15 साल में बहुत तेजी से बढऩे लगी है।

बच्चों में सबसे ज्यादा परेशानी

डायबिटीज के मरीज टाइप-1 और टाइप-2 दो तरह के होते हैं। इसमें टाइप-1 के मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। क्योंकि उनमें इंसुलिन हार्मोन बनना पूरी तरह बंद हो जाता है। उनको इस हार्मोन की कमी को पूरा करने के लिए इंजेक्शन लेने पड़ते हैं। टाइप-1 के मरीजों को रोज कम से कम 2 बार और ज्यादा से ज्यादा 4 या 5 बार इंजेक्शन के जरिए इंसुलिन लेना पड़ता है। इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है।

इंसुलिन पंप की कीमत और रखरखाव महंगा

बार-बार इंजेक्शन लगाने की पीड़ा को दूर करने के लिए बाजार में अब इंसुलिन पंप आने लगे हैं। उनकी लागत और उनका रखरखाव अभी बहुत महंगा है। कोई साधारण परिवार इसे अफोर्ड नहीं कर पाता। एक पंप लगाने के लिए कम से कम 2.5 से 8 लाख रुपए लगते हैं। जबकि उसमें हर महीने इंसुलिन के कार्टेज, कैनुला बदलने पर 10 से 15 हजार रुपए या उससे भी ज्यादा का खर्चा आता है। सरकार अब इस पंप को चिरंजीवी योजना के पैकेज में शामिल करने जा रही है। अगर आने वाले समय में ऐसा होता है तो ये मरीजों के लिए एक बड़ी राहत होगी।

कॉकलियर इंप्लांट भी होंगे रिप्लेस

मुख्यमंत्री ने कॉकलियर इंप्लांट के रिप्लेसमेंट काे भी पैकेज में शामिल करने के लिए कहा है। वर्तमान में कॉकलियर इंप्लांट चिरंजीवी योजना के तहत फ्री लगाया जाता है, लेकिन अगर किसी मरीज के ये मशीन समय से पहले खराब हो जाती है। उसे रिप्लेस किया जा सकेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26