ट्रक ने मारी ट्रॉली को मारी टक्कर, एक की मौत

ट्रक ने मारी ट्रॉली को मारी टक्कर, एक की मौत

श्रीगंगानगर ( घमंडिया )। जिले के रिड़मलसर -32 एमएल मुख्य सड़क के गांव 77 एलएनपी के नजदीक शुक्रवार शाम गेहूं से लदे ट्रक ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी भिड़ंत के ठीक बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घूम गया और इसके पीछे लगी ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रॉली में बैठा युवक नीचे गिर गया और ट्रॉली के नीचे दब गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया वहीं करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रॉली के नीचे दबे युवक को निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार चार अन्य युवक बाल-बाल बच गए।
गांव 23 एमओडी का संदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह अपने चार साथियों गांव 21 एमओडी के रामचंद्र डेलू पुत्र रामप्रताप डेलू और गांव 23 एमओडी के महेंद्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह , दीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह व रमनदीप सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह के साथ गांव 28 एलएनपी से 23 एमओडी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान गेहूं लदे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैक्टर घूम गया और टॉली में सवार संदीप सिंह इसके नीचे ही दब गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार संदीपसिंह के चार साथी बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गेहूं लदा ट्रक पदमपुर से रिड़मलसर की ओर जा रहा था।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने संभाला
हादसे के बाद रतनपुरा तिराहे व गांव से ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सुचना मिलते ही 32एमएल चौकी पुलिस व रिड़मलसर पुलिस मौके पर पहुंचे । युवक के शव को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मुकलावा थाना पुलिस ने रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। ट्रक चालक पदमपुर का बताया जा रहा है। वहीं हादसे के दौरान सड़़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई । पुलिस व ग्रामीणों ने दोनों वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |