
आमने-सामने ट्रक आपस में भिड़े एक घायल






। खुलासा न्यूज़
लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। आज शाम 7:30 लूणकरणसर एनएच 62 गैस गोदाम के पास आमने सामने ट्रक भिड़े। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति राजेंद्र विश्नोई पुत्र बाबूराम निवासी हिम्मटसर तहसील नोखा। मौके पर टोल गाड़ी कर्मचारी सोम प्रकाश राजपुरोहित देरी ना करते हुए गाड़ी में डाला और तुरन्त लूणकरणसर हॉस्पिटल में लेकर आए,। वही चिकित्सक निशांत नर्सिंग कर्मी कविता ने मरहम पट्टी की ओर हाथ में फैक्चर बताया। घटनास्थल पर टोल इंचार्ज पवन चौधरी एंबुलेंस और हाइड्रा सहित पहुंच गए।


