
पेड़ टूटकर गिरा बिजली के तारों पर, हुआ बड़ा ब्लास्ट हादसा होते होते बचा





खुलासा न्यूज बीकानेर। सादुल सिंह सर्किल पर पेड़ टूट के गिरा बिजली के तारों पर हुआ बड़ा ब्लास्ट बड़ा हादसा टला अभी थोड़ी देर पहले विवेकानंद पार्क के आगे सादुल सिंह सर्किल मुख्य रोड पर बिजली की बड़ी तारों पर बड़ा पेड़ टूटकर गिरा जिससे बड़े ब्लास्ट के साथ आवाज हुई और अफरा-तफरी मच गई मौका स्थल से आम राहगीर गुजर रहे थे लेकिन बड़ी दुर्घटना का शिकार होते होते बच गए मौके पर भाजपा युवा नेता श्याम मोदी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित किया एवं मौके पर टीम पहुंचकर लाइट को पुन:चालू करने का कार्य किया जा रहा है मौके पर यातायात पुलिस कर्मियों ने तार रोड पर गिर जाने से एकतरफा यातायात थोड़ी देर के लिए बंद करके व्यवस्था बनाई

