एसपी का बड़ा निर्देश: बुलेट बाइक से पटाखें छोडक़र आमजन को परेशान करने वालों के वाहन होंगे जब्त - Khulasa Online एसपी का बड़ा निर्देश: बुलेट बाइक से पटाखें छोडक़र आमजन को परेशान करने वालों के वाहन होंगे जब्त - Khulasa Online

एसपी का बड़ा निर्देश: बुलेट बाइक से पटाखें छोडक़र आमजन को परेशान करने वालों के वाहन होंगे जब्त

बीकानेर। बीकानेर. जिले में बढ़ते हादसों को लेकर पुलिस प्रशासन चिंतित है। हर दिन हो रहे हादसे में एक-दो की जान जा रही है। हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन अब नई व्यवस्था करने जा रहा है। हालांकि यह व्यवस्था पहले से चल रही है लेकिन अब इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। इतना ही नहीं संबंधित पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर में बाइक से पटाखे छोडऩे, वाहनों के साइलेंसर बदलकर तेज आवाज निकालने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा। यातायात पुलिस को ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।
खानापूर्ति के लिए होती है कार्रवाई
शहर में बाइक से तेज आवाज में पटाखे जैसी आवाज निकालने एवं बाइकों के साइलेंसर बदल कर तेज आवाज करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई महज खानापूर्ति के लिए होती है। करीब दो साल पहले बुलेट बाइकों का घर-घर सर्वे करने की योजना बनी थी, जो अब भी ठंडे बस्ते में हैं।
अब करेंगे सख्ती
राजमार्गो के किनारे नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर वाहन जब्त करने एवं जुर्माना की कार्रवाई करेंगे। यातायात पुलिस को इसके लिए विशेष हिदायत दी गई है। हर दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट ली जाएगी। वाहनों से पटाखे छोडऩे वाले वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने एवं वाहन जब्त करने की कार्रवाई करेंगे। लापरवाही व अनदेखी करने पर यातायात पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। साथ ही हाइवे पेट्रोलिंग दस्ते की जिम्मेदारी तय की है। – योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26