गर्मी में पेयजल संकट गहराया, दी अगर समय पर पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं हुई तो देंगे धरना - Khulasa Online गर्मी में पेयजल संकट गहराया, दी अगर समय पर पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं हुई तो देंगे धरना - Khulasa Online

गर्मी में पेयजल संकट गहराया, दी अगर समय पर पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं हुई तो देंगे धरना

 बीकानेर (बज्जू संवाददाता तिलाराम) पिछले 15 दिन से जिले के बज्जू इलाके के बांगड़सर में पेयजल का संकट जबदस्र्त हो गया है। इसको लेकर बज्जू ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो ग्रामीण धरना देंगे। से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है जींद से ग्रामीणों के साथ साथ पशुधन के सामने पीने के पानी को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है दलित जनशक्ति महासभा के अध्यक्ष करनाराम गर्ग ने बताया की बांगड़ सर गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण ग्रामीणों के सामने पीने के पानी को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है ग्रामीणों के साथ साथ पशुधन के सामने भीषण गर्मी में पीने के पानी को लेकर अधिक संकट गहरा गया है जिनको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त हैं पेयजल संकट को लेकर जलदाय विभाग को अवगत करवाने के बावजूद विभाग इस की ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश हैं इस संबंध में जिला कलेक्टर जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को पत्र प्रेषित कर बांगड़ सर गांव में पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की गई है अन्यथा दो दिन में पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर बज्जू जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर ना देने की चेतावनी दी है

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26