अस्पताल को लेकर आई बड़ी खबर कल से नि:शुल्क होगी ओपीडी,एमआरआई से डायलसिस तक सभी जांच फ्री - Khulasa Online अस्पताल को लेकर आई बड़ी खबर कल से नि:शुल्क होगी ओपीडी,एमआरआई से डायलसिस तक सभी जांच फ्री - Khulasa Online

अस्पताल को लेकर आई बड़ी खबर कल से नि:शुल्क होगी ओपीडी,एमआरआई से डायलसिस तक सभी जांच फ्री

बीकानेर। बीकानेर के निवासियों के लिए हेल्थ को लेकर बड़ी खबर है। सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी हॉस्पिटल में 1 अप्रैल से तमाम इलाज और जांचे फ्री करने का आदेश जारी किया है। इस आदेशों के तहत ओपीडी के रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाले 10 रुपए से लेकर 8 हजार रुपए तक शुल्क वाले एमआरआई, सीटी स्कैन, डायलासिस जैसी महंगी जांचों के लिए मरीजों को एक भी रुपए नहीं देना पड़ेगा।
प्रमुख शासन सचिव हेल्थ एज्युकेशन और शासन सचिव हेल्थ डिपार्टमेंट के संयुक्त आदेशों को देखे तो इसका फायदा राजस्थान के ही निवासियों को मिलेगा। राज्य के बाहर यानी दूसरे राज्यों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों से जो शुल्क निर्धारित है वह लिया जाएगा। आपको बता दें कि सरकार ने अभी तक मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना के तहत मरीजों को इलाज की सुविधा सरकारी हॉस्पिटल में दी जा रही है। इसके अलावा कई जांचे और दवाईयां ऐसी है जिनका कुछ शुल्क मरीजों को देना पड़ता है। इसमें सिटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस समेत खून, हार्ट की कई जांचे शामिल है।
पार्किंग, कॉटेज, केन्टीन का देना होगा पैसा
सबकुछ फ्री में पार्किंग, कॉटेज और केन्टीन को अलग रखा है। राजस्थान मेडिकल रीलीफ सोसायटी और मेडिकल कॉलेजों की सोसायटियों ने जो इनके शुल्क निर्धारित कर रखे है, वह मरीजों से लिए जाएंगे।
1 मई से फुल-फ्लेश मिलेगी सुविधा
वर्तमान में ये सुविधाएं भले ही एक अप्रैल से शुरू करने का निर्णय किया गया हो, लेकिन इन सुविधाओं का पूरा फायदा एक मई से मिलने लगेगा। अप्रैल के महीने में व्यवस्थाओं को बदलने और सुविधाएं जुटाने के लिए समय लगेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26