20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, बीकानेर एसपी रही प्रीति चंद्रा को यहां लगाया
खुलासा न्यूज, बीकानेर। कार्मिक विभाग की और से आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। विभाग की और से संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए है। जिनमें बीकानेर में एसपी रही प्रीति चन्द्रा को गृह रक्षा से आम्र्ड बटालियन,ओमप्रकाश-2 को सुरक्षा उप महानिरीक्षक से एसडीआरएफ,राजकुमार गुप्ता को केकड़ी से पुलिस अधीक्षक सुरक्षा जयपुर,आलोक श्रीवास्तव को शाहपुरा से एसओजी अधीक्षक जयपुर,पूजा अवाना को दूदू से जीआपी अजमेर,आदर्श सिधू को भीलवाड़ा से कमाण्डेट 12वीं बटालियन आरएससी दिल्ली,देवेन्द्र कुमार विश्रोई को गंगापुरसिंटी से झुझुनू एसपी,श्याम सिंह को झुझुनूं से भीलवाड़ा एसपी,नारायण टोगस को एसओजी जयपुर से मैट्रो रेल कॉरपोरेशन जयपुर,मनीष त्रिपाठी को जयपुर से केकड़ी एसपी,कृष्णचंद को पदोन्नति होने पर शाहपुरा एसपी,लक्ष्मणदास को पदोन्नति पर साईबर क्राइम जयपुर,राजेश कुमार यादव को पदोन्नति पर गंगापुर सिटी एसपी,हनुमान प्रसाद मीणा को पदोन्नति पर पुलिस उपायुक्त जोधपुर,राजेश कुमार कांवट को पदोन्नति पर पुलिस उपायुक्त क्राईम आयुक्तालय जयपुर,नरेन्द्र सिंह मीणा को पदोन्नति पर दूूदू एसपी,रमेश मोर्य को पदोन्नति पर पुलिस उपायुक्त आयुक्तालय जोधपुर,राजेन्द्र कुमार मीणा को पदोन्नति पर क्राईम पुलिस आयुक्तालय जोधपुर,सुशील कुमार को कमाण्डेंट 5वीं बटालियन आएसी और सुजीत शंकर को तिजारा से सहायक पुलिस अधीक्षक चौमू लगाया गया है।