जानलेवा हमले के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, आरोपी पर घोषित था 25 हजार का इनाम
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जानलेवा हमला करने के मामले में नयाशहर पुलिस पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देशन में नयाशहर थानाधिकारी मोनिका के नेतृत्व में की गई। दरअसल, 18 अगस्त को परिवादी उमेश सियाग ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि करीब साढ़े चार बजे के आसपास वह अपने ऑफिस में था। इसी दौरान दो बाइक पर आरोपी आए और फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पूर्व में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। पुलिस ने मामले मे आज कार्रवाई करते हुए घटना के बाद से फरार चल रहे हाल जम्भेश्वर नगर निवासी विष्णु सियाग को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 25 हजार का इनाम था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट व लूट जैसे पांच प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है।