सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। एक युवक का शव घटनास्थल से 15 से 20 फीट दूर मिला है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार तीनों युवकों को उड़ा दिया। मामला हनुमानगढ़ जिले के रावतसर इलाके का है। रावतसर पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि रावतसर-जयपुर मेघा हाईवे पर गांव 29 डीडब्ल्यूडी के पास कोई सड़क हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल पड़े थे। तीनों को गवर्नमेंट हॉस्पिटल रावतसर लाया गया। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार हादसा गुरुवार शाम करीब 3.30 बजे रावतसर-जयपुर मेघा हाईवे पर गांव 29 डीडब्ल्यूडी पर हुआ। किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत हुई है। टक्कर के बाद ड्राइवर वाहन सहित मौके से फरार हो गया। अज्ञात वाहन की पहचान करने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। मृतकों के परिवार वालों को पुलिस ने सूचित कर दिया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रावतसर पुलिस के अनुसार मरने वालों में ब्रजेश (35) पुत्र राजेन्द्र कुमार कश्यप, रामकुमार (24) पुत्र रामावतार कश्यप और कुलदीप (28) पुत्र सुभाष शामिल हैं। तीनों मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। तीनों 18 एनडब्ल्यूडी, गांव 29 डीडब्ल्यूडी में रहकर एसके ईंट भ_े पर मजदूरी करते थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |