अध्यापक पर बालक के साथ कुकर्म करने का आरोप, मामला दर्ज - Khulasa Online अध्यापक पर बालक के साथ कुकर्म करने का आरोप, मामला दर्ज - Khulasa Online

अध्यापक पर बालक के साथ कुकर्म करने का आरोप, मामला दर्ज

बीकानेर। एक शिक्षक द्वारा बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त बच्चे के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज करवाया है। मामला कोलायत कस्बे के एक गांव का है। पीडि़त के पिता की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि मेरा बेटा पांचवीं में पढ़ता है। दासोड़ी प्राइवेट स्कूल के कोचिंग सेंटर में उसे ट्यूशन दिलाने के लिए शिक्षक सुनील को फीस के साथ अपनी बाइक दी। तेल भरवाकर देता। बच्चे को ढाणी से ले जाने और वापस छोडऩे की शर्त तय थी। कुछ दिन वह लाता-ले जाता रहा लेकिन बाद मे कई बर यह कहकर रोक लेता कि बच्चों को रात में पढ़ाई करवाता हूं। कई बार वह रात को मेरे घर आकर बच्चे के साथ रहने लगा कि यहां पढ़ाई करवाऊंगा।लगभग एक महीने से बच्चा उदास रहने लगा और कुछ नहीं बताया। अब तीन अक्टूबर को उसने मुझे फोन कर बताया कि ये गुरूजी मेरे साथ गंदा काम करते हैं। मैं ढाणी दादी के पास जाऊंगा। इसके बाद जब बच्चे से बात की तो पता चला कि अध्यापक उसके साथ गलत काम करने के साथ ही धमकाता था कि घरवालों को बताया तो पिटाई होगी। अलग बिठाऊंगा। फेल हो जाएगा आदि-आदि। रिपोर्ट में बताया कि पीडि़त के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि बच्चे को पूछने पर उसने अब तक की सारी घटनाएं बताई। इससे सामने आया है कि एक स्कूल के टीचर ने भी बच्चे के साथ &प्त8216;खोटा काम&प्त8217; किया।पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26