बीकानेर: अगर आपको भी जाना है इस रास्ते से तो पहले पढ़ लें यह खबर

बीकानेर: अगर आपको भी जाना है इस रास्ते से तो पहले पढ़ लें यह खबर

बीकानेर। अगर आपको भी जाना है इस रास्ते से तो पहले यह खबर पढ़ लें। दरअसल, रानीबाजार में सूरज टॉकिज के पीछे सड़क टूटी। इसी मोड़ पर नगर निगम नाला भी निर्माण करा रहा हैं। इस कारण इधर से 10 दिन तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। वहीं पर लोड टैक्सी पलट गई। चालक को हल्की चोट आई है।रानीबाजार में सूरज टॉकिज मोड़ पर नाला ब्लॉक होने से नगर निगम उसे ठीक कर रहा है। इसके लिए सूरज टॉकिज रोड का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। नाला बनाने का काम करीब 10 दिन चलेगा और तब तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। यहां बीएसएनएल और अभय कमांड सेंटर की कैबल डली थी जो कट गई और जिससे ठेकेदार को काम रोकना पड़ा है। रविवार तक उसके ठीक होने पर काम शुरू हो जाएगा। नाला निर्माण के कारण ट्रैफिक को सूरज टॉकिज के पीछे वाली रोड पर डायवर्ट किया गया है। इस रोड पर वाहनों के लगातार दबाव से रोड टूट गई और गढ्‌ढ़े हो गए। शनिवार को वहां से गुजर रही लोडबॉडी टैक्सी पलट गई और उसमें रखी बोरियां सड़क पर बिखर गईं। चालक को मामूली चोटें आईं। नगर निगम एक्सईएन राजीव गुप्ता ने बताया कि नाला निर्माण का काम जल्दी से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए ठेकेदार को कहा गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |