निशुल्क दवा योजना सेंटर की छत का गिरा मलबा, 15 दिन में दूसरी बार हुआ हादसा - Khulasa Online निशुल्क दवा योजना सेंटर की छत का गिरा मलबा, 15 दिन में दूसरी बार हुआ हादसा - Khulasa Online

निशुल्क दवा योजना सेंटर की छत का गिरा मलबा, 15 दिन में दूसरी बार हुआ हादसा

चूरू। डीबी अस्पताल में संचालित मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के सब सेंटर में शनिवार दोपहर छत का मलबा गिर गया। मलबा गिरने के साथ हुए अचानक धमाके से सब सेंटर में काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। 15 दिनों में क्षतिग्रस्त छत का मलबा गिरने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले सब सेंटर के कर्मचारियों ने अस्पताल के अधीक्षक को अवगत करवा दिया था। इसके बाद शनिवार को यह घटना दूसरी बार हुआ है। मलबा गिरने के बाद छत के सरिए एक दम साफ दिखाई देने लगे हैं। सब सेंटर इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सब सेंटर में अस्पताल में संचालित डीडीसी और वार्डों में दवा सप्लाई लेने के लिए आते रहते हैं। उस समय कोई नहीं आया हुआ था, अन्यथा कोई भी हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि जिस भवन में सब सेंटर चल रहा है। वह क्षतिग्रस्त हो गया है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26