आरएसवी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स को मिले 'ए' सर्टिफिकेट - Khulasa Online आरएसवी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स को मिले 'ए' सर्टिफिकेट - Khulasa Online

आरएसवी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स को मिले ‘ए’ सर्टिफिकेट

  खुलासा न्यूज़ । Jआरएसवी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स को मिले 'ए' सर्टिफिकेट जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में आज विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को कर्नल जॉनी थॉमस कमांडिंग ऑफिसर 7 -राज बटालियन, एनसीसी बीकानेर के कर कमलों से ए सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। ए सर्टिफिकेट प्राप्त कर कैडेट्स के चेहरे की प्रसन्नता देखते ही बनती थी। कर्नल थॉमस ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए देश के लिए समर्पित रहने तथा एनसीसी के उद्देश्यों को अपने जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीएमडी सुभाष स्वामी ने कर्नल जॉनी थॉमस का माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। स्वामी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को भविष्य में देश के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना साहस, वीरता एवं अनुशासन से करने का संदेश प्रदान किया । एनसीसी कैडेट्स को देश के सच्चे नागरिक बनने तथा इमानदारी के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन एनसीसी प्रभारी विनय कुमार विश्नोई ने एवं संचालन ऋतु शर्मा ने किया। संवाद प्रेषक रविंद्र भटनागर
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26