डॉ. बिस्सा का लाइव बेबिनार बेसिक कॉलेज में कल - Khulasa Online डॉ. बिस्सा का लाइव बेबिनार बेसिक कॉलेज में कल - Khulasa Online

डॉ. बिस्सा का लाइव बेबिनार बेसिक कॉलेज में कल

बीकानेर। कोरोना काल में विद्यार्थियों की क्षमता संवर्धन, व्यक्तित्व के समग्र विकास तथा तनाव से मुक्त होकर कार्य क्षेत्र में डटे रहने के भाव को जगाने हेतु बेसिक कॉलेज 20 जून को लाइव वेबिनार का आयोजन किया जाएगा. इस लाईव वेबिनार के मुख्य वक्ता मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ. गौरव बिस्सा होंगे. कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को हताशा से निकाल कर उनमे राष्ट्र और समाज हेतु कुछ कर गुजरने का भाव जगाना है। पुरोहित ने कहा कि कार्यशाला में व्यक्तित्व के मूल तत्वों, राष्ट्रप्रेम, शोध और तथ्यों के साथ उत्तम व्यक्तित्वों का अध्ययन करवाया जाएगा. कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती प्रभा बिस्सा ने कहा कि प्रत्येक रजिस्टर्ड प्रतिभागी को ई सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जाएगा. उन्होंने बेसिक कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों हेतु किये गए नवाचारों की भी जानकारी दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26