शराब पीकर गाडी चलाने वालो की अब खेर नही - Khulasa Online शराब पीकर गाडी चलाने वालो की अब खेर नही - Khulasa Online

शराब पीकर गाडी चलाने वालो की अब खेर नही

बीकानेर.अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला पुलिस ने सख्ती करने का फैसला किया है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाएगा। दीपावली तक हर दिन शहर में छह थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसकी प्रतिदिन की कार्रवाई रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजी जाएगी। कार्यवाही में लापरवाही करने वाली संबंधित टीम के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। पिछले नौ महीने में हुई सड़क दुर्घटनाओं के दौरान चालकों के नशे में होने एवं युवाओं के शराब पीकर तेजगति से वाहन चलाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए अब पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कोरोना के बाद से बंद ब्रेथ एनेलाइजर को फिर से उपयोग में लेने की हिदायत दी है।
यहां-यहां नाकाबंदी
कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार पुलिया सूरज टॉकिज के पास, बोथरा कॉम्प्लेक्स एवं जेएनवीसी थाना क्षेत्र के शनि मंदिर पवनपुरी, नयाशहर थाना क्षेत्र के पूगल फांटा और गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर चूंगी चौकी पर शाम छह बजे से रात नौ बजे तक विशेष नाकाबंदी लगाई जाएगी। हर दिन नाकाबंदी के स्थानों को बदला जाएगा। नाकाबंदी में उपनिरीक्षक, एएसआइ, हेडकांस्टेबल के नेतृत्व में चार-चार सदस्यीय टीम तैनात रहेगी।
फूंक मारते ही पता चलेगा कितने नशे में हैं
यातायात पुलिस ब्रेथ एनेलाइजर का इस्तेमाल करेगी। वाहन चालक को ब्रेथ एनालाइजर में फूंक मारनी होगी। इससे पता चल जाएगा कि वह कितने नशे में है। इसकी खासियत यह है कि यदि वाहन चालक ने 30 एमएल से कम शराब पी रखी होगी, तो भी पता चल जाएगा।
यह करेंगे कार्रवाई
अभियान के दौरान पुलिस नशे में वाहन चलाने, एक बाइक पर तीन-चार सवारी बैठाने वालों पर तो कार्रवाई करेगी। साथ ही प्रेशर हॉर्न बजाने, हुड़दंग करने, सड़कों पर आवारा घूमने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेगीहुड़दंग मचाने वालों पर हो सकेगा काबू
पुलिस का मानना है कि कई युवा शराब पीकर तेजगति से वाहन चलाते हैं और सड़कों पर हुड़दंग मचाते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं। 45 फीसदी सड़क हादसे चालक के नशे में होने के कारण होते हैं। जब चालकों को भय रहेगा कि अब उनकी हरकत पकड़ में आ जाएगी, तो हो सकता है बहुत से लोग अन्य किसी तरह का नशा व शराब पीकर वाहन चलाना बंद कर दें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26