सड़क हादसे में थानाधिकारी घायल, कॉरिडोर बनाकर लाया गया ट्रोमा सेंटर
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के दंतौर थानाधिकारी बुधवार को सड़क हादसे में घायल हो गए। जिनको पहले खाजूवाला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से कॉरिडोर बनाकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार थानाधिकारी जेठाराम मेघवाल जांच-परिवाद में गए हुए थे। इस दौरान चार केएलडी में उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें थानाधिकारी घायल हो गए। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया कि उनका एक्सीडेंट कैसे हुआ?