
इस थानाधिकारी को बीकानेर लगाया





बीकानेर। नए बने अनूपगढ़ जिले के छत्तरगढ़ थानाधिकारी लूणा हंसराज लूणा का तबादला बीकानेर कर दिया गया है। रेज पुलिसमहानिरीक्षक ओमप्रकाश ने इसके आदेश जारी कर किए है। उप निरीक्षक हंसराज लूणा कास गृह जिला अनूपगढ़ है। निर्वाचन आयोग केनिर्देश अनुसार गृह जिले में पदस्थापन नहीं किया जा सकता है। पहले छत्तरगढ़ बीकानेर जिले के अधीन था लेकिन अनुपगढ़ नया जिलाबनने के बाद छत्तरगढ़ इसमें शामिल कर देने से हंसराज का गृह जिला अनूपगढ़ हो गया है। उनका पदस्थापन नियमानुसार सही नहीं होने के चलते आईजी ने मामला संज्ञान में आने पर तबादल आदेश जारी किए।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |