बडी खबर: मोनिका कोतवाली तो गोविंद संभालेगे नयाशहर
बीकानेर। पुलिस अधीक्षक ने एक आदेश जारी कर शहर के दो थानाधिकारी बदल दिए। पुलिस निरीक्षक गोविन्द व्यास को नयाशहर थानाऔर पुलिस निरीक्षक मोनिका बिश्नोई को कोतवाली थानाधिकारी लगाया है। पुलिस निरीक्षक व्यास ने नयाशहर थाने का चार्ज संभाल लिया वहीं मोनिका कोतवाली थाने का चार्ज आज संभालेगी। कोतवाली से राजीव रॉयल को नोखा थाने में द्वितीय अधिकारी लगाया है।