
मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, फिर बनाये इतने जिले



बीकानेर। सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में तीन नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने गो सेवा सम्मेलन में सुजानगढ़, मालपुरा, कुचामन को नए जिले का एलान किया है। तीन नए जिले बनने के बाद राजस्थान में जिलों की ासंख्या 53 हो गई है। गहलोत ने कहा की हम रामलुभाया कमेटी को ये तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेज रहे है बाकी क्षेत्रों से आई मांगों के बारे में भी हम परीक्षण करवाऐंगे।

